जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत गैंगस्टर Lawrence Bishnoi के दो गुर्गे गिरफ्तार

extortion-and-arms-act

91
0

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के एसपी मृदुल ने आज प्रैस कान्फ्रेस की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। इन दोनों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। 34 वर्षीय आरोपी रवि कुमार बाल्मिकी बस्ती बनूर मोहाली का रहने वाला है और 34 वर्षीय ही आरोपी सोमदत्त मलोया का रहने वाला है। पुलिस ने इन्हें 18 जुलाई को 384, 386, 34 आईपीसी और 25, 54 59 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ के कई बिस्नेसमैन, प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर्स, होटल मालिकों, नाइट क्लब मालिकों और शराब कारोबारियों को लगातार जबरन वसूली के लिए धमकियां देते थे। यह आरोपी दीपू बनुर के कहने पर ही पैसे इकट्ठे करते थे। अभी तक 40 से 45 लाख की जबरन वसूली की गई है। 27 लाख ट्रेल मनी मिली है। फ़िलहाल दीपू बनुर पटियाला जेल में बंद है। इनसे तीन देसी कट्टे, 9 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन, 1 होंडा एक्टिवा बरामद की गई है। रवि से एक लाख 57 हजार कैश बरामद किया गया है जबकि सोमदत्त से 45 हजार कैश मिला है। पुलिस ने कहा कि इनकी प्रॉपर्टी भी सीज की जाएगी। रवि पर 3 केस जबकि सोमदत्त पर 15 केस दर्ज है।