आज फिर रिकॉर्ड हाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65000 के पार पहुंचा, निफ्टी 19300 के करीब

Share Market

36
0

नई दिल्ली : शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया था और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है। निफ्टी पहली बार 19250 के पार आ गया है और बैंक निफ्टी पहली बार 45,000 के ऊपर जा पहुंचा है। सेंसेक्स पहली बार 65,000 के पार जाकर नई बुलंदी पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स ने रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तेजी दिखाते हुए पहली बार 65,000 का अहम स्तर पार कर लिया है और निवेशकों के लिए ये बेहद खुशी के पल हैं। वहीं बैंक निफ्टी ने भी 45,000 के पार जाकर नए शिखर को छू लिया है और बैंक निफ्टी के तहत आने वाले ज्यादातर बैंक शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 358.69 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 65,077.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट आई हुई है। हालांकि चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप पर है और 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है।