स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं बुखार, सिर दर्द में इस्तेमाल होने वाली ये दवाइयां, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

bad-for-health

66
0

नई दिल्ली : बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन की शिकायत होने पर अगर आप भी इन दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइये। केंद्र सरकार ने तुरंत आराम देने वाली फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कोडीन सीरप, पेरासिटामोल और निमेसुलाइड सहित 14 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार इन दवाइयों से नुकसान का खतरा होता है। केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक्सपर्ट कमेटी की राय पर ये फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी अधिसूचना जारी किया है। जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है वो इस प्रकार हैं।

निमेसुलाइड + पेरासिटामोल
सालबुटामॉल + क्लोरफेनिरामाइन
क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन सिरप
एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन
फोल्कोडाइन + प्रोमेथाजीन
ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फन + अमोनियम क्लोराइड मेंथॉल
पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन फेनिलेफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन