वंदे भारत- पंजाब में बुधवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा। लगभग सभी जिलों में दिन में धूप निकली और मौसम गर्म रहा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 37 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 37.0 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़ में 32.9 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में 36.1 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 31.8 डिग्री सेल्सियस, रोपड़ में 32.7 डिग्री सेल्सियस, होशियारपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।दूसरी तरफ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार रात्रि मानसून के बीच एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से वीरवार व शुक्रवार को पंजाब के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। हालांकि पश्चिमी मालवा में आते जिलों फिरोजपुर, फाजिलका, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा में मौसम शुष्क रहेगा।
प्रशासन ने किया अलर्ट, इलाके में बाढ़ की संभावना
संगरूर के घग्गर दरिया के किनारे बसें मूनक तथा खनोरी इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इलाके में अलर्ट करते हुए मूनक शहर में वीरवार को पानी दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है। घग्गर दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया है, जिस कारण घग्गर दरिया के किनारे बसे दर्जनभर गांवों, मूनक व खनौरी इलाके में अधिक प्रभाव होने का अंदेशा है।
इस कारण खनोरी, होतीपुर, नवागांव, बग्गा, बुशैहरा, मकोड़ा साहिब, भुंदड़ भैणी, सुरजन भैणी, मंडवी व मूनक शहर प्रभावित होने का खतरा है। प्रशासन ने इन इलाकों के लोगों से अपील की है कि वह अपने मकानों की पहली छत या चौबारे पर पहुंच जाएं। यदि किसी भी नागरिक को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए अस्थाई शेल्टर केंद्र में जाना चाहता है तो वह फ्लड कंट्रोल रूम पर 01672-234196 पर संपर्क कर सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, प्रशासन द्वारा हर स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भारतीय सेना तथा एनडीआरएफ की टीम लोगों की मदद के लिए तैनात की गई है।