जालंधर : निजात्म नगर में बन रही तीन अवैध दुकानों का मामला पहुंचा अदालत में, विजिलेंस के पास भी शिकायत, पढ़ें

130
0

जालंधर, : निजात्म नगर में रिहायशी इलाके में बन रही तीन कमर्शियल अवैध दुकानों का मामला अदालत में पहुंच गया है। केस की अगली तारीख 3 अगस्त है, लेकिन उससे पहले अब सोसायटी के लोग विजिलेंस के पास भी शिकायत करने जा रहे हैं। दरअसल निजात्म नगर रिहायशी इलाका है, जहां एक व्यक्ति की तरफ से तीन कमर्शियल दुकानें बनाई जा रही है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि ये दुकानें पूरी तरह से अवैध है, क्योंकि रिहायशी एरिया में निगम दुकानें बनाने की इजाजत नहीं दे सकता। उन्होंने इस बाबत नगर निगम कमिश्नर को शिकायत दी थी, मगर दबाव के कारण निगम ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद सोसायटी ने अदालत का रुख किया है। इसके साथ ही वह नगर निगम के अधिकारियों और उक्त बिल्डिंग मालिक के खिलाफ विजिलेंस में भी शिकायत देने जा रहे हैं।