सुखबीर बादल ने इस नेता को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी से किया निष्कासित

53
0

बटाला : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए गुरदासपुर से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने डेरा बाबा नानक विधानसभा इंचार्ज रविकरण सिंह काहलों को पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि बादल ने कहा कि अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि रविकरण हलका डेरा बाबा नानक से 2022  में सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ लड़ चुके हैं। रविकरण सिंह काहलों पूर्व मंत्री एवं विधानसभा स्पीकर रह चुके स्वर्गीय निर्मल सिंह काहलों के पुत्र हैं।