14 अगस्त को Khalsa College Amritsar में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर होगा सेमिनार

khalsa-college-amritsar-in-india-pakistan-14-August

103
0

अमृतसर : 28वें भारत-पाक मैत्री शिखर सम्मेलन की तैयारियां पूरी होने पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसकी जानकारी आज यहां भारत-पाक दोस्ती मंच के महासचिव सतनाम सिंह माणक, लोकगीत अनुसंधान अकादमी के अध्यक्ष रमेश यादव और अध्यक्ष सुरजीत जज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। दोनों देशों के बीच शांति और दोस्ती के लिए काम कर रहे उपरोक्त संगठनों के नेताओं ने बताया कि 14 अगस्त को सुबह 10:30 बजे खालसा कॉलेज अमृतसर में ‘भारत-पाकिस्तान संबंधों की वर्तमान स्थिति’ पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

इस सेमिनार का संचालन हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, जेएनयू के एमसीएटी प्रोफेसर, प्रसिद्ध किसान नेता रक्स ट्रेड, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व सांसद एआर साही, खालसा कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल महल सिंह, अकाली दल नेता और विधायक मनप्रीत सिंह अयाली एवं अन्य प्रमुख हस्तियां संबोधित करेंगी। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के कई प्रांतों से 100 से अधिक शांति प्रेमी बसों से पहुंच रहे हैं।