मां-बेटी की बहादुरी को सलाम, घर में घुसे बदमाश को खदेड़ा; CCTV में पूरी वारदात कैद

98
0

हैदराबाद: हैदराबाद में मां-बेटी की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। घटना बेगमपेट से सामने आई है जहां दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए घर में घुसे हथियार बंद बदमाशों का डटकर सामना किया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान उन्होंने उसकी बंदूक छीन ली और उसे खदेड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घर में मौजूद महिला को जैसे ही भनक लगी कि वह मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद उसकी बेटी भी मदद के लिए बाहर निकली और दोनों ने मिलकर हथियार से लैस बदमाश का विरोध किया। उसकी बंदूक भी छीन ली। हालांकि, वह भागने में सफल रहा।

देखें VIDEO-