बर्खास्त AIG राज़जीत सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बर्खास्तगी के खिलाफ दायर की याचिका

sacked-aig-rajjit-singh-by

53
0

चंडीगढ़: ड्रग मामलों में बर्खास्त पुलिस अधिकारी राज़जीत सिंह ने अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीँ इस दौरान विजिलेंस ने कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में भाजपा नेता बलबीर सिंह सिद्धू को 2 जून को तलब किया है। 21 अप्रैल को उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धू को 5 मई को दस्तावेजी रिकॉर्ड के साथ फिर से कार्यालय बुलाया गया। उसे कथित तौर पर एक प्रोफार्मा भरने के लिए दिया गया था। पिछली तारीख को सिद्धू आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए समय की मांग करते हुए विजीलैंस कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। अब उन्हें दो जून के लिए नोटिस भेजा गया है।