Breaking : कांग्रेस में बगावत, कई काउंसलरों ने दिया इस्तीफा

breaking-in-rebellion-of-many

123
0

NewsSixer24 Desk : पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग के गृह जिले में नगर कौंसिल में बड़ी बगावत देखने को मिली है। मुक्तसर नगर कौंसिल में कांग्रेस के 9 काउंसलरों ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। कौंसलरों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। नगर कौंसिल प्रधान उनकी बात नहीं सुन रहा। बता दें कि राजा वड़िंग जब मंत्री थे तब उन्होंने इन्हें काउंसलरों बनाया था। उक्त काउंसलरों ने जिला प्रेजीडेंट कांग्रेस, पंजाब प्रधान को इस्तीफा दिया है। बता दें कि कल नगर कौंसिल की मीटिंग हुई तो 9 कौंसलर मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इन्होंने अपनी अलग से मीटिंग की जिस दौरान उन्होंने यह फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में उन्होंने मांग की थी कि नगर कौंसिल का प्रधान नया बना दें। इसके बाद उन्होंने समय-समय पर काउंसलरों ने मांग रखी लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी। आखिरकार उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उधर, 9 कौंसलरों द्वारा इस्तीफा देने के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त कौंसलर आम आदमी पार्टी का हाथ थाम सकते हैं।