पत्रकार राजेश थापा बने प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ स्टेट के पंजाब चेयरमैन
Time24Live/प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट की बैठक पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डोगरा की अध्यक्ष में हुई बैठक में एसोसिएशन के 2 साल के कार्य पर विचार विवश किया और आने वाले साल मैं एसोसिएशन की ओर से किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा तैयार की गई इस मौके पर संबोधित करते हुए पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डोगरा ने कहा कि पिछले 2 सालों के दौरान प्रधान राजेश थापा की अध्यक्षता में संगठन ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया और सफलता हासिल की उन की जमेवारी बढ़ जाने के कारण और एसोसिएशन के संविधान के मुताबिक हर साल एसोसिएशन का नई सिरे से कामरकाज को आगे चलने के लिए कमेटी तैयार की जाती है और इस साल एसोसिएशन का कार्य को आगे चलने के लिए दैनिक सवेरा के पंजाब ब्यूरो चीफ रविंद्र शर्मा को जिला जालंधर का प्रधान नियुक्त किया गया और राजेश थापा का कद और बढ़ते हुए उन्हें पंजाब में चेयरमैन की जिम्मेवारी दी गई है
एक हफ्ते के अंदर-अंदर रविंद्र शर्मा पंजाब टीम के साथ मिल बैठकर एसोसिएशन की बाकी टीम तैयार करेंगे प्रेस स्टेशन का स्टेट की टीम पिछले कई सालों से पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने के लिए संघर्ष करती आ रही है और आगे भी इसी तरह पत्रकारों की मुश्किलों के लिए डटकर खड़ी रहेगी इस मौके पर.पंजाब सचिव दीनानाथ मौद गिल, अशोक अनुज, शैली अल्बर्ट, मेहर मलिक, राजेंद्र ठाकुर, रमेश गाबा, रमेश हैप्पी, सुरेंद्र बेरी ,रमेश भगत ,विकास मोदगिल, गौरव गोयल, बिट्टू ओबेरॉय ,नव संधू ,संजीव कुमार ,सनी भगत , पवन कुमार ,