Punjab Weather Update: पंजाब में बदली मौसम की रंगत, जालंधर-लुधियाना सहित कई जिलों में तेज बारिश शुरू

punjab-weather-update

44
0

Punjab Rain पंजाब में एक बार फिर मौसम की रंगत बदल गई है। बुधवार दोपहर को कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। लुधियाना और जालंधर में तेज बारिश हो रही है।

लुधियाना, पिछले दस दिनों से लू और भीषण गर्मी झेल रहे सूबे के लोगों के लिए बुधवार की दोपहर राहत लेकर आई। जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर सहित अन्य जिलों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

जालंधर में करीब साढ़े तीन बजे और लुधियाना में शाम पांच बजे से बादल बरस रहे हैं। वहीं, होशियारपुर में भी कई इलाकों में तेज वर्षा हो रही है। वर्षा के आते ही फिलहाल लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

बता दें कि मौसम विभाग ने आज वर्षा की संभावना जताई थी। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते 18 जून तक पंजाब में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 17 और 18 जून को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कई जिलों में सामान्य से भारी वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।