High Alert पर पंजाब, अब इस जिले में बढ़ाई सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

51
0

पंजाब डेस्क: रेलवे स्टेशनों व अन्य जगहों पर बम धमाकों की धमकियों के बाद रेलवे ने सभी स्टेशनों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष मुस्तैदी बरती जा रही है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आर.पी.एफ., जी.आर.पी. तथा पंजाब पुलिस की ओर से मिलकर सुरक्षा की कमान संभाली गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में 147 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं जिनकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है।

इसके अलावा पुलिस द्वारा रेलवे परिसर व गाड़ियों में चैकिंगक का काम भी किया जा रहा है जबकि संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है व किसी भी शरारती तत्व को अमन कानून की स्थिति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।