पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला मलोट में देर रात अज्ञात हमलावरों ने महावीर गौशाला प्रबंधकों पर हमला कर दिया। इस घटान में गोशाला के मुख्य सेवादार का पिता गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 10 बजे 4 हमलावर गोशाला में घुसे। जब सेवादारों ने अंदर आने का कारण पूछा तो बहसबाजी पर उतर आए। विरोध करने पर हमलावरों ने सेवादार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
इस घटना में गौशाला प्रबंधक घायल हो गया, चीखने चिल्लाने की आवाजें सुन आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने तुंरत 3 हमलावर को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।