जालंधर के दोआबा चौक में बाबा की जमकर पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस

140
0

जालंधर: दोआबा चौक पर महिलाओं को ठगने वाले तथाकथित बाबा को लोगों की भीड़ ने काबू कर लिया। बाबा की जमकर पिटाई की गई जिसके बाद थाना 8 की पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार 2 महिलाएं दोआबा चौक से निकल रही थी और इसी दौरान एक बाबा उनसे बातें करने लगा। जैसे ही वह बातें करके कुछ दूरी पर गया तो इसी दौरान बाइक सवार महिला व एक व्यक्ति आया, जिन्होंने दोनों महिलाओं को कहा कि यह बाबा काफी पहुंचे हुए हैं और उनकी कोई भी बात वह न टाले।

दंपति ने कहा कि वह काफी समय से इस बाबा को खोज कर रहे हैं। जैसे ही महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया। इस दौरान बाइक सवार तो वहां से फरार हो गए जबकि इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ में पगड़ी बांधकर आए तथाकथित बाबा को काबू कर लिया।

लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना आठ की पुलिस ने फर्जी बाबा को अपनी हिरासत में लिया और उसे थाने ले गए। कुछ समय से ऐसे तथा कथित बाबा जालंधर के कई इलाकों में लोगों को भ्रमित करके उनसे सोने के गहने और कैश आदि ठग चुके हैं।