Social Media पर ये खबर सुनते ही परिवार वालों में मचा हड़कंप, पैरों तले खिसकी जमीन

171
0

पंजाब डेस्क: फाजिल्का के अबोहर से एक व्यक्ति द्वारा नहर में कूदकर जान देने की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया से परिवार वालों को शव के बारे में जानकारी मिली थी। मृतक की पहचान पवन पुत्र मनफूल, उम्र 45 के रूप में हुई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यह मामला अबोहर के हरिपुरा गांव का है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। मृतक बीते 15 सालों से मानसिक तौर से काफी परेशान था, जिसके कारण उसकी दवाइयां भी चल रही थी। मृतक के भाई का कहना है कि बीती सुबह खुद खेत पर जाने की बजाय उसने अपने बेटे को भेज दिया और कहा कि वह थोड़ी देर तक आएगा। जब वह शाम तक खेत नहीं पहुंचा तो उसे ढूंढा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण वह नहर में कूद गया, क्योंकि गर्मी के दौरान वह अक्सर हाईपर हो जाता था।

बता दें कि शव की सूचना परिवार वालों को सोशल मीडिया के कारण मिली, जिसके बाद समिती सदस्य ग्रोवर और चिमन मौके पर पहुंच गए और पुलिस की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला।