मुक्तसर के मलोट की अनाज मंडी में बुधवार को दफ्तर में घुस कर नकाबपोशों ने ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान व उसके भाई और साथियों पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना सिटी पुलिस ने ट्रक यूनियन के मौजूदा प्रधान व गांव दानेवाला के पूर्व सरपंच सहित 20 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें सात अज्ञात है। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पांच लोगों को जमानत पर किया रिहा
इनमें सात अज्ञात है। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रक यूनियन के प्रधान सहित पांच को जमानत पर रिहा कर दिया है। वहीं फरार चल रहे सात आरोपितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जिनकी तलाश की जा रही है।
ट्रक यूनियन का प्रधान कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर का करीबी
बता दें कि ट्रक यूनियन का प्रधान कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर के करीबी हैं और तीन माह पहले ही शिरोमणि अकाली दल छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। कैबिनेट मंत्री ने सुखपाल को पार्टी में शामिल कराया था। सुखपाल को ट्रक यूनियन की प्रधानगी कुछ दिन पहले ही दी गई थी।
यह है मामला-
बता दें कि मलोट में ट्रक यूनियन की प्रधानगी को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। विवाद को तूल तब मिली जब बुधवार को पूर्व प्रधान परमजीत सिंह और उसके साथियों पर दिनदहाड़े नकाबपोशों ने हमला कर दिया।
मलोट के ट्रक यूनियन में डाली है गाड़ियां
पुलिस को दी शिकायत में जसकरण सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी दविंदर वाली गली वार्ड नंबर 27 गली नंबर 11 मलोट मंडी ने बताया कि वह ट्रक आपरेट का काम करता है। उसने अपनी गाड़ियां ट्रक यूनियन मलोट में पाई हुई है। जैसे कि सरकार के आदेशों पर ट्रक यूनियन पंजाब में भंग हो चुकी है। अब कामकाज चलाने के लिए सोसायटियां बनाई गई है। ट्रक यूनियन मलोट की पहले बनाई गई सोसायटी का प्रधान उसका भाई परमजीत सिंह था।
कुछ दिन पहले उसके भाई से प्रधानगी छिन कर गांव दानेवाल के पूर्व सरपंच सुखपाल सिंह को लगा दिया गया। फिर उन्होंने अपनी अलग सोसायटी बना ली और अपना दफ्तर गुरु तेग बहादुर के नाम पर मलोट अनाज मंडी में बना लिया। उनकी और से अलग सोसायटी बना लेने से नया प्रधान सुखपाल सिंह और उसके साथी उनसे रंजिश रखने लगे।
दिन दहाड़े की गुंडागर्दी
बुधवार को प्रधान की शह पर गाड़ियों में दो दर्जन से अधिक नकाबपोश हमलावर आए और तेजधार हथियारों के साथ उनके दफ्तर में घुस गए। उन्होंने कृपाण से उसकी बाजू पर वार किया। फिर भाई कैप्टन परमजीत सिंह पर लाठियां बरसाई गईं। दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई। दिनदहाड़े सरेआम गुंडागर्दी का कर हमलावर मौके से भाग निकले।
आरोपित गिरफ्तार – जांच अधिकारी
एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जसकरण सिंह के बयानों पर गांव दानेवाला के पूर्व सरपंच व ट्रक यूनियन के प्रधान सुखपाल सिंह पुत्र वकील सिंह,मनी बत्रा,लव बत्रा,कुश बत्रा पुत्र मोहन लाल निवासी सराभा नगर मलोट,शैंकी ग्रोवर पुत्र गुरदयाल ग्रोवर निवासी बाबा दीप सिंह नगर मलोट, जसकरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी भारू चौक गिद्दड़बाहा, जगदीप सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी मलोट,जोबन सिंह पुत्र ओंकार सिंह, ओंकार सिंह पुत्र गुरतेज सिंह निवासी दानेवाला,भिंदा निवासी सरावां बोदला,काला चौकीदार पुत्र गुरतेज सिंह निवासी माहूआना, बलजिंदर सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी मलोट, राकेश वाट्स पुत्र नंद लाल निवासी दानेवाला चौक मलोट व सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ट्रक यूनियन के प्रधान सहित पांच को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।