मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 साथियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकडे गए तीनों आरोपी विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर पंजाब में वारदातों को अंजाम देते थे। इन आरोपियों में से एक को मोहाली और बाकी 2 को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। कई मामलों में पुलिस को तीनों की तलाश थी।