मनाली PRTC बस हादसाः Kullu में नहीं मिला कंडक्टर जगसीर सिंह का शव, कीरतपुर साहिब से खाली हाथ लौट रहा परिवार

manali-prtc-bus-accident-in-kullu-no

93
0

चंडीगढ़ः पिछले कुछ दिनों हुई लगातार बारिश के कारण लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से मनाली जा रही पीआरटीसी बस लापता हो गई थी, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। बता दें कि पुलिस को यह पीआरटीसी बस ब्यास नदी के पास मिली और इसी के साथ एक शव को भी बरामद किया गया था और कहा जा रहा था कि ये शव कंडक्टर का है, लेकिन जब कीरतपुर साहिब कंडक्टर जगसीर सिंह के परिवार वाले गए ताे पता चला की ये शव कंडक्टर जगसीर सिंह का नहीं हैं और वह अभी भी लापता हैं। परिवार वालाें काे खाली हाथ ही वहां लौटना पड़ा। अभी परिवार वाले उसके वापिस आने की उम्मीद लगाएं बैठे हैं।

आपको बता दें कि यह बस चंडीगढ़ से मनाली की ओर जा रही थी। बस ताे मिल गई हैं, लेकिन बस कंडक्टर जगसीर सिंह का अभी तक काेई पता नहीं चला हैं और मोबाइल भी बंद आ रहा है।