अप्रा – अप्रा के पास सेल्कियाना गांव में फिल्लौर-नवांशहर मुख्य मार्ग पर इनोवा गाड़ी और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया। जिससे इनोवा में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जांच के दौरान पता चला कि फिल्लौर के पास गढ़ा गांव के प्रसिद्ध सूफी गायक विजय मान अपने साथियों के साथ गांव चक्क दाना (शहीद भगत सिंह नगर) में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे थे, तभी उनकी इनोवा गाड़ी को तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी।
