लुधियानाः नवजात शिशु की मौत पर परिवार वालों हंगामा, डाक्टरों पर लागया लापरवाही का आरोप

49
0

लुधियानाः लुधियाना में सिविल अस्पताल में देर शाम कुछ लोगों ने डिलिवरी के समय बच्चे की मौत हो जाने से जमकर हंगामा किया। परिवार ने डॉक्टरों पर गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाते समय लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए है। वहीं, अस्पताल स्टाफ के कर्मचारियों का कहना है कि महिला की जिस समय डिलीवरी हो रही थी वह बच्चे को हिट नहीं कर पा रही थी। बच्चा मां के पेट में फंस गया था। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी देते हुए उमेश कुमार ने कहा कि मंगलवार देर रात 1 बजे उसने पत्नी शिवानी को अस्पताल दाखिल करवाया था। शिवानी लेबर रूम में दाखिल थी तो उसने डॉक्टर को कहा कि वह जाकर उसे चैक करले कि कितना समय बच्चे के जन्म को लगेगा।

उमेश ने कहा कि उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा घर से ही शुरू हो गई थी। उमेश ने कहा कि उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। उनकी बेटी की डिलीवरी के तुरंत बाद मौत हो गई।

डॉक्टर उसे यह कहकर बाहर निकालते रहे कि पुरुष का लेबर रूम में रुकना मना है। उमेश मुताबिक उसकी बहन लेबर रुम में खड़ी थी उसे भी बाहर निकाल दिया। उमेश ने कहा कि उसकी पत्नी को चक्कर आ रहे थे लेकिन डॉक्टरों ने उसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया।

उमेश ने कहा कि डॉक्टरों ने उसे कहा था शिवानी का नॉर्मल डिलीवरी होगी। शिवानी के जीजा अजय ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए।

गर्भवती शिवानी ने कहा कि डिलीवरी से पहले उसके पेट में बहुत दर्द हो रहा था लेकिन डॉक्टर चैक नहीं कर रहे थे। आखिरी समय में जब उसने शोर मचाया तब डॉक्टरों ने उसे आकर चेक किया लेकिन तब तक बच्चे के काफी अंदर नुकसान हो चुका था।

अस्पताल में गंदगी के ढेर लगे हुए है। इस मामले संबंधी एसएमओ दीपिका गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी मामले मेरे ध्यान में नहीं है। लेकिन इस मामले की वह जांच करवाएंगी। अस्पताल प्रशासन लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए है।