Loksabha Election: बीबा बादल की चुनाव कमान होगी मजीठिया के हाथ!

55
0

पंजाब डेस्कः मालावा के बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ने जा रही हरसिमरत कौर बादल की चुनाव कमान पिछले चुनाव की तरह इस बार भी पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के हाथ होने की खबर है।

हालांकि पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि मजीठिया खडूर साहिब से अकाली दल की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन नई स्थिति व बहन के चौथी बार चुनाव लड़ने को देखते हुए शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मजीठिया का बठिंडा में रहना और चुनाव की कमान अपने हाथ में रखना बादल परिवार के लिए बड़ी मंजबूरी बन गया है, क्योंकि एक तरफ भाजपा से गठबंधन टूट चुका है और दूसरी तरफ पूर्व मंत्री मलूका की बहू व पुत्र के भाजपा में शामिल होने के अलावा बठिंडा से अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष रहे सरूप सिंगला भी भाजपा में शामिल हो गए है। जीत महिंद्र सिंह द्वारा अपनी मातृ पार्टी कांग्रेस में वापस जाने आदि से कौन उम्मीदवार बनेगा, इसके बारे में 3 नाम आदेश प्रताप सिंह कैरों, भाई मनजीत सिंह और एक तेज-तर्रार नेता चर्चा में है।