लोगों के स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल चिंतित, ED की हिरासत से जारी किया एक और आदेश

73
0

नई दिल्ली: ईडी की हिरासत से जारी किए गए पहले आदेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिरासत से एक और आदेश जारी किया है। नया आदेश स्वास्थ्य विभाग को जारी किया गया है। केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ये निर्देश स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है। मोहल्ला क्लिनिक में नि:शुल्क दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा, कुछ अस्पतालों में मुफ्त ब्लड टेस्ट के सैंपल उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में केजरीवाल को लगता है उनके जेल में जाने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, मध्यम वर्गीय लोग अस्पताल जाए तो दवाइयां खरीद सकते हैं, लेकिन गरीब के लिए ऐसा नहीं है। कई मरीज़ जिंदगी भर के लिए दवाइयों पर निर्भर हैं। जैसे कि शुगर के मरीज। इन टेस्ट के लिए वो हमारे मोहल्ला क्लिनिक पर निर्भर है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुझे आदेश दिया है कि इसके ऊपर जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। सभी अस्पतालों में दवाइयों, टेस्ट मुफ्त मिलें और उनकी उपलब्धता कम ना हो। हमारे लिए उनका (केजरीवाल) आदेश भगवान की तरह है। इससे पहले भी केजरीवाल एक निर्देश जेल में रहते हुए दे चुके हैं।

इससे पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत में पहला आदेश जारी किया था, जिसमें जल मंत्री आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी में पानी और सीवेज की समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया था। सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। उन पर शराब नीति से संबंधित साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है।