इस दिन तक ED की रिमांड पर रहेंगे केजरीवाल, जानिए होली पर AAP का मास्टर प्लान!

71
0

आज पूरे देश में राजनीति के बवाल के बीच केजरीवाल पर फैसला आ गया है. दरअसल, दिल्ली शराब नीति केस में PMLA कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दलीले सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया है। केजरीवाल को आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई दोपहर 2.15 बजे शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चली। उल्लेखनीय है प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को कल रात ने गिरफ़्तार किया था।

होली पर AAP करेगी विरोध प्रदर्शन!
मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्लान तैयार किया है. कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आप 26 मार्च को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. दिल्ली के मंत्री, आप विधायक, पार्षद शनिवार को शहीदी पार्क में देश की रक्षा का संकल्प लेंगे.