जालंधर: पंजाब के कई जगहों पर देर रात तेज आंधी और तूफ़ान के साथ-साथ बारिश भी हुई जिससे लोगों को राहत भी मिली लेकिन इससे कई जगह नुकसान भी हुआ। तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिर गए जिससे नुक्सान की खबर सामने आई है। वहीं ताजा मामला सूर्य एंक्लेव से सामने आया है। जहां एक नीम का पेड़ आंधी से किसी के घर के बाहर गिर गया। पेड़ गिरने के कारण तारें भी टूट गई और रास्ता भी बंद हो गया। वहीं देर रात दमकल विभाग के दफ्तर के पास भी पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। जहां दमकल विभाग की गाड़ियों के आगे पेड़ गिर गया। इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ियों के आगे पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की गाड़ियों पर पेड़ गिरने से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।