Jalandhar : पुलिस को मिली कामयाबी, कार सवार 3 लुटेरे गिरफ्तार

52
0

मेहतपुर : एस.एस.पी. देहाती अंकुर गुप्ता द्वारा असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ चलाए गए विशेष अभियान के तहत एस.पी. जसरूप कौर बाठ जालंधर देहाती और डी.एस.पी. अमनदीप सिंह के नेतृत्व में गुरशिंदर कौर थाना प्रमुख मेहतपुर ने पुलिस पार्टी के साथ कार में लूटपाट करने वाले 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को बवनजीत जीत सिंह पुत्र गुरिंदर सिंह निवासी शमशाबाद थाना नूरमहल अपनी क्लास लगा कर वापस अपने गांव जा रहा था । जब वह गांव हरिपुर पहुंचा तो उससे बिना नंबर स्विफ्ट कार सवार 3 नौजवानों ने उसका मोबाइल फ़ोन और 400 रुपए छीन कर भाग गए और उसी दिन पवित्र सिंह पुत्र फ़ुमण सिंह निवासी मेहसमपुर अपने गांव को 20 हज़ार रुपए लेकर जा रहा था, जब वह मेहसमपुर बिजली दफ़्तर के निकट पहुंच तो उसके आगे बिना नंबर की स्विफ्ट कार सवारों ने 20 हज़ार रुपए छीन लिए थे।

थाना पुलिस ने आज स्विफ्ट कार को ट्रेस कर आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ़ गेवी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जागो संघा थाना नूरमहल, विवेक सिंह उर्फ़ विक्की पुत्र कमलेश्वर सिंह निवासी कन्दोला, सुखराज सिंह उर्फ़ जस्सी पुत्र गुरचरनजीत निवासी कन्दोला को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो से एक आईफ़ोन बरामद किया है। सभी आरोपियों पर थाना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।