जालंधर : स्कूल के प्रिंसिपल पर तेजधार हथियार से हमला कर लहूलुहान करने वाले अरोपियों को जालंधर की थाना-6 की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान गुरुदेव कुमार उर्फ काला निवासी आबादपुरा और सोनू के रूप में हुई है।
एडीसीपी आदित्य ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना 6 के प्रभारी अजैब सिंह की टीम को शिकायत मिली थी कि डां अंबेडकर मोरियल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संतराम कटारिया को हमलावर तेज़धार हथियारों से घायल कर फ़रार हो गए हैं, जिसके बाद उनकी टीम के एसआई बलजीत सिंह ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।