‘कॉफी विद करण’ में आलिया ने बेटी राहा को लेकर की खुलकर बात,बोलीं :’मुझसे पूछते हैं कि राहा…’

90
0

मुंबई: लोकप्रिय स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा के प्रति अपने जुनून के बारे में खुलकर बात की। साथ ही अभिनेत्री ने उनकी पसंदीदा चीजों के बारे में बात की। आलिया करीना कपूर खान के साथ सोफे की शोभा बढ़ाती नजर आएंगी।

दुनिया की हर मां की तरह, आलिया भी अपनी खूबसूरत बेटी के प्रति आसक्त है, जो उसके जीवन को रोशन करती है।इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, ‘‘जब लोग मुझसे पूछते हैं कि राहा कैसी है, तो मैं तुरंत अपना फोन निकालती हूं और उसकी तस्वीरें और वीडियो दिखा देती हूं। वह स्वस्थ, खुश, उजली और हमारे जीवन की रोशनी हैं।’

अभिनेत्री ने आगे साझा किया, ‘‘उसके साथ करने वाली मेरी पसंदीदा चीज उसे अपनी बात बताना है, राहा कहां है? फिर वह खुद की ओर इशारा करती है। मां कहां है? फिर वह मेरी ओर इशारा करती है। पापा कहां हैं, फिर वह पापा की ओर इशारा करती है। हम लगातार उससे ऐसा करवा रहे हैं।’’

गंगूबाई काठियावाड़ी’ फेम अभिनेत्री ने कहा, ‘‘लेकिन उससे जुड़ना, बातचीत करना और उसे प्रतिक्रिया देते और सीखते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। अक्सर, मैं बस सुबह उसके साथ बैठती हूं जब वहां कोई नहीं होता है और मैं उससे बस यही बात करती हूं कि मैं कैसा महसूस करती हूं, मैं उसके लिए क्या चाहती हूं।’आलिया और रणबीर अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे और उसी साल राहा के माता-पिता बने।’कॉफी विद करण 8′ डिज्ज़्नी प्ज़्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।