GST मोबाइल विंग Jalandhar ने पकड़ा करोड़ों का सोना, जांच में जुटी पुलिस

42
0

 जालंधरः जीएसटी विभाग के मोबाइल विंग ने जालंधर में छापामारी करके 3 करोड़ 82 लाख का सोना बरामद किया हैं।

जालंधर मोबाइल विंग के AETC कमलप्रीत सिंह के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि  शाहकोट क्षेत्र में गैर कानूनी ढंग से सोने की सप्लाई की जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी  ETO सुखजीत सिंह को दी गई। ETO द्वारा रात करीब 8.30 बजे एक वेगनार कार को रोका गया, जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे। तालाशी लेने पर उससे साढे 5 किलों सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 3 करोड़ 82 लाख के करीब बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों के पास कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं थे। फिलहाल सोने को सील करके सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है और मामले की जानकारी चुनाव आयोग  और आयकर विभाग को दे दी गई है।