मतदान के तरीके से तो शायद कांग्रेस ही भारी लग रही, बाकी पार्टियों से जालंधर में 1654005 में से 951627 वोट हुए पोल, कुल वोट प्रतिशत का आंकड़ा 57.5% पहुंचा

62
0

:- जालंधर लोकसभा के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। कुल 57.5% मतदान हुआ है। 1654005 वोटरों में से 951627 वोट पोल हुई है। पूरे लोकसभा हल्के में जीत हार की सम्भावना की बात करें तो बीजेपी को वोट तो पड़ती नज़र आ रही थी।तथ्यों की बात करें तो इसमे सर्वाधिक चन्नी के विरोधी चौधरी विक्रम के हल्के फिल्लौर तो सबसे कम AAP के टीनू के खुद के हल्के आदमपुर में मतदान हुआ है। वहीं शहरी हलकों में नार्थ सबसे आगे तो सेंट्रल सबसे पीछे रहा। इसमें देखने वाली बात यह है कि आप के वोट जहां ज्यादा हैं, वहीँ मतदान कम हुआ। यह मतदान आप की जीत की संभावना को कम करता है। दूसरी तरफ बीजेपी भी 2,50,000 का आंकड़ा पार करने की स्थिति में नहीं लग रही। शायद कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसकी जीत हो सकती है। अगर वोट स्विंग 2% से जयादा बीजेपी की तरफ हुआ तो रिजल्ट भी कुछ का कुछ हो सकता है।