FIR ‘गुप्ता इलेक्ट्रिकल’ के मालिक राज कुमार गुप्ता व उनके 2 बेटों पर 379B व 295A जैसी धाराओं अधीन, पढ़ें पूरा मामला

63
0

जालंधर (बयूरो) : प्रख्यात इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक मार्किट फगवाड़ा गेट मार्किट में सोमवार दोपहर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पार्किंग को लेकर गुप्ता ईलक्ट्रिकल के राज कुमार गुप्ता व उनके बेटों राहुल व अंकुश का ठीक सामने स्तिथ अमन इलेक्ट्रिकल के हरसिमरनजीत सिंह के साथ विवाद हो गया। जिसकी एक CCTV भी सामने आई जिसमे दोनो पक्ष हाथापाई करते दिखाई भी दिए व मौके पर सिख युवक की पगड़ी भी उतरी प्रत्यक्षदर्शियों ने देखी।

इसी मामले में देर शाम थाना-3 में शिकायतकर्ता हरसिमरनजीत सिंह के बयानों पर विभिन्न धाराएं जैसे 379B व 295A आदि अधीन FIR दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि दुकान पर आए ग्राहक की गाड़ी पार्किंग को लेकर राज कुमत गुप्ता व उसके बेटे उससे व उसके पिता रंजीत सिंह से बहस से आरम्भ हो गाली गलौच व मारपीटाई तक आ गए व उनकी पगड़ी तक उतार दी। इस दौरान उसकी सोने की चेन उतार व जेब में पड़े करीब 9500 रूपए नकद भी निकाल कर मौके पर भिड़ इकट्ठा होती देख फरार हो गए। हाथापई में लगी चोटों की बाकायदा MLR कटवाई गई है जिसमे कुछ चोट ब्लंट तक आई है। व कुछ एक्सरे अधीन ओपिनियन रखी गई है।