किसानी धरने के चलते निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

41
0

पठानकोट: अगर आपने दिल्ली या फिर कहीं और जाने का प्लान बनाया है तो पहले ट्रेनों की स्थिति देख लें। अंबाला-लुधियाना से होते हुए जम्मू की ओर जाने वाले रेलमार्ग पर किसानों के धरने से कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से आ रही हैं। लुधियाना से पठानकोट होते हुए जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 6 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार, कई ट्रेनों का भी रूट बदला गया है। आज सुबह ट्रेन नंबर 11077 जो पठानकोट कैंट स्टेशन पर सुबह 7.30 बजे पहुंचती थी सवा दो घंटे देरी से पहुंची।

वहीं सिआलदाह एक्सप्रेस नंबर 13151 जिसके पहुंचने का समय सुबह 6.18 बजे है वह अपने निर्धारित समय से करीब 6 घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही बेगमपुरा एक्सप्रेस करीब पांच घंटे देरी से पहुंची जिससे यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। किसानों की ओर से कई रेलवे स्टेशनों पर दिए जा रहे धरनों के कारण रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को समस्याओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है।