जैन धर्म गुरु पाकिस्तान में शांति का उपदेश देकर लौटे,अटारी वाघा बॉर्डर पहुंचने पर भक्तों ने किया जोरदार स्वागत

jain-religion-guru-pakistan-m

60
0

अमृतसर: पाकिस्तान के अमृतसर में शांति का उपदेश देने के बाद जैन गुरु विजय धर्मधुरेंद्र सुरेश्वर अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सीमा सड़क मार्ग से भारत लौटे। अटारी सीमा पर पहुंचने पर जैन धर्म से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अटारी सीमा से पैदल यात्रा शुरू की और सिर पर कलश लिए महिलाओं ने बैंड के साथ जशन मानते हुए रिजॉर्ट पहुंचे। जैन गुरु ने सैकड़ों भक्तों को पाकिस्तान में गुजरांवाला और लाहौर के प्राचीन मंदिरों की तीर्थ यात्रा से परिचित कराया।

भक्तों ने भजन बंदगी के गुणगान गाए और गुरूजी का सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन गुरु ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिल सकता था लेकिन पुलिस सुरक्षा के कारण वह वहां लोगों के पास नहीं जा सके। पंजाब में नशे के बढ़ते प्रचलन पर उन्होंने कहा कि जैन धर्म यही संदेश देता है कि नशे के सेवन से स्वास्थ्य और बुद्धि पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए व्यक्ति को नशा नहीं करना चाहिए।पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स पर पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि भारत के लोग बहुत ज्यादा ड्रग्स का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत के लोग ड्रग्स लेना बंद कर देंगे तो पाकिस्तान से भी ड्रग्स आना बंद हो जाएगा।