एशियाई खेल के पदक विजेताओं को चीन से वापसी के 10 दिनों में देंगे नकद इनाम : CM Mann

cm-mann-will-give-cash-rewards-to-asian-games-medal-winners-within-10-days-of-their-return-from-china

69
0

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया कि हाल ही में एशियाई खेल में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को चीन से वापसी के 10 दिनों के अंदर-अंदर नकद इनाम और अन्य लाभ दिए जाएंगे। यहाँ एग्जीक्यूटिव कोचों के साथ विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान की कभी परवाह नहीं की, परन्तु हमारी सरकार इस कार्य को पूरी प्राथमिकता देगी। उन्होने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पदक विजेताओं को वतन वापसी के बाद में जल्द से जल्द नकद इनाम और अन्य लाभ दिए जाएँ। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र मंतव्य चीन में हुई एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाना है।