कर्नाटक शपथ ग्रहण स्थल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

64
0

कर्नाटक। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर डीके शिवकुमार ने रिसीव किया. 12:30 बजे शपथ ग्रहण शुरू होगा. सिद्धारमैय सीएम तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. वही 8 विधायकों को भी कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक इनमें डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जरकीहोली, जमीर अहमद, देशपांडे की जगह रामलिंगा रेड्डी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे और एम बी पाटिल के नाम शामिल हैं. सिद्धारमैया ने दल के नेता के तौर पर इनके नामों की लिस्ट राज्यपाल को भी भेज दी है.