चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से समावेश शुरू किया गया है, जिसका उद्धघाटन राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने किया। इसमें 21 मेंबर्स की कमेटी बनाई गई है, जो करीब 14 तरह की आनलाइन सुविधाएं प्रधान करेंगे। इसके इलावा किसी भी जगह पर छोटे-छोटे लड़ाई झगडे को खत्म करने के लिए मिशन समावेश को शुरू किया गया है।
डीजीपी चंडीगढ़ पुलिस प्रवीर रंजन ने बताया की जिस कदर एक नागरिक ही दूसरे नागरिक की समस्या का हल करेगा और वो भी एक ही दीवार के अंदर। डीजीपी ने आगे बताया की यह संबंधित पुलिस थाना से उन्हें जानकारी मिलेगी और वह सीधा जगह पर पहुंच के उसी समस्या का हल करेंगे। जिसके लिए 52 नए मोटरसाइकिल भी टीम को दिए गए है। समावेश की टीम के सारे पुलिस अधिकारियों को अलग यूनिफॉर्म दी गई है।