Breaking : ऑनलाइन मंगवाया Cake खाने से मानवी की मौत का मामलाः केक सप्लाई करने वाली बेकरी का पता चला, 3 लोग गिरफ्तार

102
0

पटियाला। जन्मदिन पर ऑनलाइन केक मंगवाकर खाने के बाद 10 वर्ष की मानवी की मौत होने के मामले में नया खुलासा हुआ है कि उक्त केक पटियाला के अदालत बाजार से सटी एक बेकरी से डिलीवर हुआ है। उक्त बेकरी के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनको आज पुलिस ने अदालत में पेश किया था जहां से पुलिस को दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस के मुताबिक अब उनकी पूछताछ रहेगी कि वो केक किसने बनाया था और उसमें किस तरह की जहरीली सामग्री शामिल थी, जिसके साथ मानवी मौत का शिकार हो गई थी। जिस बेकरी से उक्त केक डिलीवर हुआ था, फिलहाल उक्त बेकरी का मालिक फरार है।

फिलहाल पुलिस अधिकारिक तौर पर बेकरी का नाम नहीं बता रही क्योंकि पुलिस ने ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली कंपनी से लिखित तौर पर नाम मांगा है कि उनकी कंपनी ने मानवी के परिवार की ओर से मंगवाए केक का आर्डर किस बेकरी को भेजा था। गौर हो कि अमन नगर की रहने वाली मानवी के परिवार ने उसके जन्मदिन पर कुछ दिन पहले आनलाइन केक मंगवाया था, जो एक आनलाइन सिस्टम के जरिए फूड सप्लाई कंपनी ने केक मानवी के घर भेजा। कंपनी के पास काम करने वाला एक डिलीवरी ब्वाय उनको केक दे गया। परिवार ने खुशी से जन्मदिन मनाया। केक खाने के बाद मानवी की तबीयत खराब हो गई और उसको कुछ उल्टियां भी आईं।

जन्मदिन मनाकर परिवार के लोग रात को सो गए। सुबह जब वह उठे तो मानवी नहीं उठी व उसे डाक्टर के पास ले गए तो डाक्टरों ने उसे मृत बताया। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस के अलावा सेहत विभाग के पास की। थाना अनाज मंडी के एसएचओ एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि अदालत बाजार के साथ सटी एक बेकरी से उक्त फूड सप्लाई कंपनी ने आर्डर भेजा था और वहां से केक मानवी के घर सप्लाई हुआ है। उक्त बेकरी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें रंजीत, पवन व विजय शामिल हैं, जबकि बेकरी का मालिक गुरप्रीत फरार है। पुलिस ने फूड सप्लाई कंपनी से लिखित तौर मांगा है कि उक्त केक के बारे में उनको जानकारी दें। गिरफ्तार तीनो आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।

चार केकों के सैंपल लिए : जिंदल
10 साल की मानवी की मौत होने पर सेहत विभाग भी अलर्ट हो गया है, जिस बेकरी से उक्त केक मानवी के घर पर डिलीवर हुआ है, उक्त बेकरी से सेहत विभाग ने आज चार अलग अलग केकों की सैंपलिंग की है। इस बारे में जिला फूड सप्लाई अधिकारी डा. विजय जिंदल ने बताया कि आज उन्होंने अदालत बाजार के पास स्थित उक्त बेकरी से चार केकों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। उनके द्वारा भेजे सैंपलों की जांच की रिपोर्ट दो-तीन दिनों में सामने आ जाएगी। मानवी द्वारा केक खाने के बाद हुई मौत के केक बारे में उन्होंने कहा कि वह केक पुलिस के पास है, जिसकी वह अपने तौर पर जांच करवा रही है।