बड़ी खबर: ED की रिमांड के खिलाफ केजरीवाल ने किया हाईकोर्ट का रुख, याचिका पर तुरंत सुनवाई की अपील

58
0

नई दिल्ली: गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी और रिमांड दोनों को अवैध बताया है। अरविंद केजरीवाल ने याचिका दायर करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की है।

दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में उनकी ओर से दलील दी गई है कि ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश दोनों अवैध हैं। ऐसे में वो तुरंत ईडी की हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। केजरीवाल की ओर से हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है।