पंजाब में बड़ी वारदात, नेता की सरेआम गोलियां मारकर ह/त्या

67
0

नंगल : पंजाब में बड़ी वारदात होने की खबर सामने आई है। दरअसल, नंगल के रेलवे रोड पर अज्ञात हमलावरों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। रेलवे रोड के दुकानदार मुनीष ने बताया कि शनिवार शाम करीब 5 बजे पास की दुकान के मालिक विकास प्रभाकर की गंभीर हालत के बारे में पता लगा तो वह उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास के सिर पर गंभीर चोटे लगी थी।

घटना के बाद सी.सी.टी.वी, कैमरों की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि 2 लोग स्कूटी पर सवार होकर दुकान के बाहर खड़े है और उनके चेहरे ढके हुए है। इसके बाद एक व्यक्ति दुकान में दाखिल होता दिखाई दे रहा है और कुछ देर बाद दोनों स्कूटी सवार फरार हो जाते हैं।