हिमाचल में बड़ा हादसा, कुछ मिनटों में ही पंजाब के 3 युवकों को खींच ले गयी मौत

82
0

हिमाचल के मंडी से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ मंडी के क्षेत्र में आज सुबह शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया। मंडी-बजौरा पर कटौला हाईवे के पास एक जीप 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। शव गहरे कीचड़ में फंसे हुए थे। कहा जा रहा है की तीनों युक पंजाब से है. फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी के दस्तावेजों के मुताबिक जीप (पीबी 12-क्यू 9033) पंजाब के रोपड़ निवासी जसवीर सिंह के नाम पर पंजीकृत है।