नशे ने निगला एक और पंजाबी नौजवान, 21 वर्षीय युवक की मौत

drunk-swallowed-another-punjabi-no

63
0

अमृतसर: मामला अमृतसर के रंजीत एवेन्यू के पास एक फ्लैट का है, जहां 21 वर्षीय सन्नी उर्फ ​​कालू की आज नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मौत से जहां परिवार में मातम छाया हुआ है, वहीं इलाके के लोगों ने नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर गुस्सा जताया है।

इस मौके पर बोलते हुए मृत युवक के पिता और भीम एक्शन आर्मी के संस्थापक नीतीश भीम ने कहा कि इस इलाके में नशे के सौदागरों द्वारा युवाओं को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है। जिसके चलते पिछले महीने में कई युवा इसका शिकार हो चुके हैं और अपनी जान गंवा चुके हैं। आज हमारा 21 वर्षीय बेटा सन्नी उर्फ ​​कालू भी इसकी चपेट में आ गया। जिसकी फ्लैट नंबर 14 में नशे के इंजेक्शन से मौत हो गई लेकिन पुलिस प्रशासन अभी भी सो रहा है।