Punjab : पुलिस को फिर से चकमा, मैडीकल करवाने आया आरोपी फरार

41
0

लुधियाना : साहनेवाल सिविल अस्पताल में लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए गई टीम को चकमा देकर एक आरोपी फरार हो गया। जानकारी के अनुसार  आरोपी ने  पुलिस मुलाजिम को धक्का मार कर हथकड़ी छुडवाई और  वह हथकडी समेत ही फरार हो गया । टीम ने तुरंत आला अधिकारियों को सूचित कर आरोपी का पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए । फरार हुए आरोपी की पहचान सतजोत नगर धांधरा रोड़ के रहने वाले अमन पुत्र उदेश कुमार के रूप में की गई है । आरोपी के खिलाफ सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है ।

सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि वह पीएचसी गुरप्रीत सिंह, नाजर सिंह व जसपाल सिंह के साथ लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किए चार आरोपियों प्रेम कुमार, अमन, नरेंदर सिंह  व अमित कुमार को लेकर सिविल अस्पताल साहनेवाल में मेडिकल करवाने के लिए गया था । आरोपियों को  10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था और 11 अप्रैल को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश कर उनका दो दिन का पुलिस रिमांड लेकर हवालात में बंद किया था । 12 अप्रैल को आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल साहनेवाल लेकर गए थे, उक्त आरोपियों को सिविल अस्पताल साहनेवाल की पार्किग में पहुंचे।  आरोपी  नरेंदर सिंह व अमित कुमार को पीएचजी नाजर सिंह ने हथकड़ी लगाई हुई थी और आरोपी प्रेम कुमार को पीएचजी जसपाल सिंह ने व आरोपी अमन को पीएचजी गुरप्रीत सिंह ने हथकड़ी लगाई हुई थी । सिविल अस्पताल में काफी रश होने की वजह से वह उन्हें वहां छोड़ कर आरोपियों की पर्ची कटवाने के लिए अंदर चला गया । इस दौरान आरोपी अमन कुमार  पीएचजी गुरप्रीत सिंह को धक्का मार कर हथकड़ी छुडवा  कर हथकड़ी समेत ही उसे धक्का मार कर  भाग निकला । पुलिस मुलाजिम ने आरोपी को पकड़ने के लिए बहुत कोशिश की, पर उसका कुछ भी पता नहीं लगा । अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश में रेड करने के लिए पार्टी गठित कर भेजी गई है , जो कि उसके घर व उसके रिश्तेदारों के घर पर रेड कर आरोपियों का पता लगा रही है ।