स्कूल में सामान शिफ्ट करते समय 2 छात्रों पर गिरा तेजाब, अस्पताल में भर्ती

shifting-stuff-in-school

91
0

जालंधर : शाहकोट से सरकारी स्कूल के 2 बच्चों के झुलसने की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लैब का सामान शिफ्ट करते समय एसिड से 2 छात्र झुलस गए। जानकारी के मुताबिक स्कूल में टीचर बच्चों से सांइंस लैब का सामान शिफ्ट करवा रहे थे। इसी दौरान एक तेजाब की बोतल में धमाका हो गया। दोनों छात्रों को तुरंत सरकारी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है।

वहीं छात्रों के परिजनों का कहना है कि ऐसी घटनाएं सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही क्यों घटित होती हैं। वह अपने बच्चों के स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं न कि लेबर करवाने के लिए। परिजनों ने अध्यापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बार कही है। वह इस मामले मे पुलिस थाने में बच्चों के बयान दर्ज करवा कर केस करेंगे।