MLA Kulwant Sidhu ने 3.58 करोड़ की लागत से मॉडल टाउन सरकारी स्कूल प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन

mla-kulwant-sidhu-made-model-cost-3-58-crore

93
0

लुधियाना : आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने लुधियाना के हलका आत्म नगर के अंतर्गत आने वाले मॉडल टाउन सरकारी स्कूल में स्कूल ऑफ एनिमेशन के तहत 3 करोड़ 58 लाख की लागत से प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक कुलवंत सिद्धू ने कहा कि 117 विधानसभा क्षेत्रों में स्कूल शुरू किए गए हैं। जिसमें स्कूल भवन और निश्चित रूप से उपकरण उपलब्ध कराना है। कहा कि इससे बच्चों का रुझान बढ़ेगा। फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों को सारी निजी सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेंगी