रावी दरिया में जलस्तर बढ़ने से ठाकुरपुर धुस्सी बांध में पड़ी दरार, दस गांवों और BSF की पोस्ट के लिए बना खतरा

water-level-increases-in-ravi-river

74
0

गुरदासपुर : मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण रावी दरिया में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। रावी दरिया में बढ़े पानी के स्तर ने हलका दीनानगर के गांव ठाकुरपुर धुस्सी बांध में बड़ी दरार बना दी है, जिस कारण रावी दरिया का पानी गांवों मे दाखिल होना शुरू हो गया है। पानी के तेज बहाव से ठाकुरपुर स्थित बीएसएफ की पोस्ट का भी नुकसान कर सकता है। इसके लिए मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा इस धुस्सी बांध में आई दरार भरने की कोशिश की जा रही है। रावी दरिया का पानी अब तक इस इलाके में किसानों की कई एकड़ फसलें बर्बाद कर चुका है और मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के दीनानगर हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और खराब हुई फसलों का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा

गांव ठाकुरपुर के किसानों ने बताया कि रावी दरिया गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है और रावी दरिया में पानी का स्तर बहुत बढ़ चुका है और रावी का पानी गांव में पहुंचना शुरू हो गया है। पानी के तेज बहाव ने ठाकुरपुर धुस्सी बांध में दरार डाल दी है जिस कारण यह पानी अब किसानों के खेतों मे दाखिल हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस दरार को जल्द भरा नहीं गया तो यह पानी गांवों मे भारी तबाही मचा सकता है और इस पानी से गांव ठाकुरपुर में बनीं बीएसएफ की पोस्ट का भी नुकसान कर सकता है। इसलिए दरार को जल्द से जल्द भरने की जरूरत है।