शहर में अस्थाई कब्जों की बढ़ रही बाढ़ से जनता को आ रही दिक्कते

temporary-occupations-in-city

54
0

शहर में अस्थाई कब्जों की बढ़ रही बाढ़ से जनता को आ रही दिक्कतों को देखते हुए निगम कमिश्नर अभिजीत कपिलेश तबहबाजारी टीम को लेकर आज खुद सड़कों पर उतर आए l जिसके चलते निगम कमिश्नर ने ज्योति चौक, रैणक बाजार,पीर बोदला बाजार मे दौरा किया l इस दौरान अफरा तफरी मच गई अस्थाई कब्जे करने वाले दुकानदारों ने खुद कब्जे हटाने शुरू कर दिए l इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों को अपने तरीके से प्यार से समझाया वहीं कई दुकानदारों की समस्याएं भी सुनी l इस दौरान निगम कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज वह सिर्फ स्थिति का जायजा लेने आए थे यहां कई संस्थाएं व एसोसिएशन में बनी हुई है जिनका सबका एकमत नहीं है l जिसके चलते सबके सुझाव लेने के बाद एक पॉलिसी बनाई जाएगी जिसके बाद अस्थाई कब्जे हटाए जाएंगे l वही जो फीस ली जाती है उसको लेकर भी नहीं पहुंची बनाई जाएगी l लोगों से भी अपील है कि वह अपना सामान दुकानों के अंदर रखें व शहर वासियों निगम का सहयोग करें