Breaking: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई, NDPS मामले में पूर्व DIG इंदरबीर सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप

45
0

तरनतारन: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने NDPS मामले पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें पिछले साल तरनतारन में हुए एनडीपीएस मामले में फिरोजपुर के पूर्व डीआइजी इंद्रवीर सिंह को नामजद किया है।

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 30 जून को भिखीपिंड में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें सुरजीत नाम के आरोपी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस मामले की जांच में पता चला कि पुलिस ने 1000000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद इस मामले में निशांत सिंह, हीरा सिंह, डीएसबी लखबीर सिंह और एक हेड कांस्टेबल को भी नामजद किया गया था। विजिलेंस के पूछताछ पर डीएसबी लखबीर संधू ने खुलासा किया कि मुजरिम को बड़ी करने के लिए इंद्रवीर सिंह ने 10 लाख की रिश्वत मांगी है। इस मामले में डीएसपी लखबीर सिंह को पिछले साल 6 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे होंगे।