‘गोली का बदला बम से लेंगे…’ खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद गुरपतवंत पन्नू की धमकी

will-revenge-the-bullets-for-the-bombs

51
0

 

Crime News: हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में खुलेआम गोली मारकर हत्या की गई है।

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के सरे शहर में रविवार को गोली मार दी गई। निज्जर की हत्या के बाद सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत पन्नू ने बदला लेने की धमकी दी है। उसने कहा है कि गोली का बदला बम से लिया जाएगा।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि निज्जर की हत्या करने वाले ये ना सोचें कि वो डर जाएंगे। ये जो हुआ है, इसका बदला लिया जाएगा। हम गोली का जवाब बम से देंगे। पन्नू उन खालिस्तान समर्थकों में शामिल है, जो लगातार भारत के खिलाफजहर उगलता है। भारत सरकार की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल पन्नू कई सालों से विदेश में है। बता दें कि निज्जर गुरपतवंत सिंह पन्नून और परमजीत सिंह पम्मा का साथी था। सिख फॉर जस्टिस को साल 2019 में भारत के गृह मंत्रालय ने बैन कर दिया था।