श्री अरजन राम मेघवाल जी को श्री दीपक जालन्धरी जी द्वारा लिखित पुस्तक भेंट करते हुए मनोरंजन कालिया जी

165
0

आज सर्किट हाउस में भारत सरकार के कानून व कल्चरल मन्त्री आदरणीय श्री अरजन राम मेघवाल जी से मनोरंजन कालिया जी ने मिलवाया। उन्हें कालिया जी की प्रेरणा से मेरे पूजनीय पिता जी श्री दीपक जालन्धरी जी द्वारा लिखित एक शहर जालन्धर नामक पुस्तक भेंट की। उन्हें जालन्धर की विरासत के पौराणिक मन्दिरों के रख रखाव के लिए हैरिटेज फंड प्रदान करने की गुज़ारिश की।