जालंधर में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग,चली ताबड़तोड़ गोलियां

police-and-miscreants-in-jalandhar

76
0
sitting man hand gun in home

दरअसल 11 मई को प्रेमा ग्रुप ने पुरानी रंजिश के चलते गढ़ा के फगवाड़ी मोहल्ला पर 60 से ज्यादा साथियों समेत हमला करके ईंटें और बोतलें बरसाई थी। उन्होंने साहिल अटवाल उर्फ काली के घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की गई थी जिसके कारण काली ने युवराज ठाकुर से संपर्क करके उसी देर रात पौने 2 बजे प्रेमा के घर आर्या नगर गढ़ा में जाकर उसी तरह ईंटें और बोतलें बरसाई थी जबकि युवराज ठाकुर ने फायरिंग भी की थी। गोली लगने से अजय नाम का युवक घायल हो गया था। देर रात से ही पुलिस काली ग्रुप की तलाश में जुट गई थी। अगले दिन पुलिस को मिले इनपुट के बाद परशुराम नगर में रेड करके पुलिस ने युवराज ठाकुर के किराए के घर में से काली समेत उसके 8 साथी गिरफ्तार कर लिए थे जबकि ठाकुर खुद पहले से ही फरार हो चुका था।

पुलिस की रेड दौरान ठाकुर के कमरे से जाली नोट छापने वाला समान बरामद हुआ। कमरे से एक तरफा छपे हुए नोट भी मिले थे। तभी से युवराज ठाकुर पुलिस की लिस्ट में वांटेड था। मंगलवार को थाना 7 के प्रभारी परमिंदर सिंह को सूचना मिली कि उक्त आरोपी अर्बन एस्टेट गंदे नाले के नजदीक है। ऐसे में एस.एच.ओ. ने अपनी टीम के साथ वहां रेड की तो आरोपी युवराज ठाकुर ने पुलिस पर गोली चला दी। आरोपी को पकड़ने और सेल्फ डिफैंस के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में चली गोली दौरान एक गोली युवराज की टांग में लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू कर लिया। आरोपी को देर रात सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस मामले को लेकर फिलहाल एस.एच.ओ. से लेकर ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की। हालांकि बुधवार को पुलिस अधिकारी प्रैस कांफ्रेंस करके इस मामले का खुलासा कर सकते हैं।